
गिरिडीह:गिरिडीह जिले में वन विभाग द्वारा कार्रवाई के दौरान जब्त किए गए माइका, ढ़िबरा और माइका डस्ट की नीलामी की तैयारी की जा रही है। पूर्वी वन प्रमंडल पदाधिकारी गिरिडीह के कार्यालय से नोटिस जारी कर उक्त जानकारी दी गई है। जिसमें बताया गया है कि गांवा वन प्रक्षेत्र परिसर, खुरचुट्टा वन प्रक्षेत्र परिसर और गिरिडीह वन प्रक्षेत्र परिसर में भंडारित माइका, ढ़िबरा व उनके डस्ट की आम नीलामी के लिए दिनांक 5/09/2025 तत्काल निर्धारित किया गया है।
हालांकि इसमें जीएसटी में निबंधित माइका / ढ़िबरा मालिक ही भाग ले सकते हैं। नीलामी में सम्मिलित होने के लिए पहले गेट मनी के रूप में ₹5000 नगद अथवा बैंक ड्राफ्ट किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक द्वारा वन प्रमंडल पदाधिकारी गिरिडीह के पदनाम से निर्गत एवं भारतीय स्टेट बैंक गिरिडीह में भुगतेय करना होगा।
नीलामी में भाग लेने वाले को माइका क्रय / विक्रय व माइका फैक्ट्री संबंधित वैध लाइसेंस होनी चाहिए। वैसे कंपनी ही नीलामी में माइका खरीद पाएगी इसके पास विगत दो वित्तीय वर्षों का आयात निर्यात संबंधी प्रमाण होगा। सर्वोपरि बोलीं लगाने वाले व्यक्ति को नीलामी का 20% तुरंत जमा करना होगा। नीलामी में क्रय किए गए माइका / ढ़िबरा को प्राप्ति तिथि के तीस दिनों के भीतर ही निष्पदित किया जा सकेगा। माइका / ढ़िबरा का तौल धर्म कांटा में संबंधित वनपाल, प्रभारी वनपाल या वनरक्षी की उपस्थिति में ही की जाएगी।इस बिक्री से संबधित कोई भी न्यायिक मामला झारखण्ड राज्य के अंतर्गत सक्षम न्यायलय में ही किया जा सकेगा। इसके अलावे कई अन्य शर्ते भी शामिल हैं।





