बाबूलाल मरांडी ने सड़क निर्माण की रखी आधारशिला, कहा-सड़क बनने से आवागमन में होगी सहूलियत

गिरिडीह : धनवार विधायक सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सृद्ढीकरण योजना के तहत धनवार प्रखंड क्षेत्र में कई पथ निर्माण का शिलान्यास किया। उन्होंने हलवाईया रोड़ से सलैया तक, खोरीमहुआ रोड़ से झलकडीहा तक, विशुनपुर रोड़ से जमरेडीह तक, खिजरसोता से दरियाडीह तक, झरहा से सियारी तक, कटारियाटांड इटासानी रोड़ से कटारियाटांड तक, करमाटांड खोरीमहुआ सरिया रोड से सखईटांड तक सड़क निर्माण कार्य की आधारशिला रखी।
मौके पर बाबूलाल मरांडी ने संवेदक को समय पर और गुणवत्तापूर्ण पथ निर्माण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यातायात की सुविधा से ही ग्रामीण क्षेत्रों में विकास संभव है, इसलिए सड़कों का निर्माण होना जरूरी है। इधर, भाजपा के जिला सह मीडिया प्रभारी विकेन्द्र साहू ने कोलकाता से पटना के बीच न्यू गिरिडीह, धनवार और कोडरमा होकर ट्रेन परिचालन की मांग की।

Leave a Comment