गिरिडीह:
अवैध शराब कारोबार पर शिकंजा कसते हुए प्रशासन ने खोरीमहुआ अनुमंडल क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की है। अनुमंडल पदाधिकारी अनिमेश रंजन के नेतृत्व में राजधनवार थाना और घोरथम्बा ओपी क्षेत्र स्थित कई ढाबों और लाइन होटलों पर छापेमारी की गई, जहां से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई।
यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसमें विभिन्न ब्रांड की अवैध विदेशी शराब और बीयर की दर्जनों बोतलें जब्त की गईं। छापेमारी के दौरान मौके से ढाबा और होटल संचालकों समेत कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि इन ढाबों और होटलों में लंबे समय से शराब की अवैध बिक्री की शिकायत मिल रही थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए यह कदम उठाया गया।
अनुमंडल प्रशासन ने साफ किया है कि आगे भी इस तरह की अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की
जाएगी।
अवैध शराब कारोबार पर शिकंजा कसते हुए प्रशासन ने खोरीमहुआ अनुमंडल क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की है। अनुमंडल पदाधिकारी अनिमेश रंजन के नेतृत्व में राजधनवार थाना और घोरथम्बा ओपी क्षेत्र स्थित कई ढाबों और लाइन होटलों पर छापेमारी की गई, जहां से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई।